शुक्रवार, 14 अगस्त 2009

पानी का संकट

आज के 'हि‍न्‍दू' में सबसे ज्‍यादा चि‍न्‍ता पैदा करने वाली खबर प्रकाशि‍त हुई है। अखबार लि‍खता है नासा के भेजे चि‍त्र बताते हैं कि‍ दि‍ल्‍ली,पंजाब,हरि‍याणा और राजस्‍थान में पानी का स्‍तर लगातार तेजी से नीचे जा रहा है। पानी का स्‍तर एक फुट प्रति‍ वर्ष की गति‍ से कम हो रहा है। स्‍थि‍ति‍ इतनी भयावह है कि‍ इस क्षेत्र के 114 मि‍लि‍यन लोगों के लि‍ए भयावह सामाजि‍क और आर्थि‍क संकट का सामना करना पड़ सकता है। सन् 2002-08 के बीच में 109 क्‍यूवि‍क पानी गायब हो गया है। स्‍थि‍ति‍ जि‍स गति‍ से खराब हो रही है उसके जल्‍दी सुधरने की कोई संभावनाएं नजर नहीं आ रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मेरा बचपन- माँ के दुख और हम

         माँ के सुख से ज्यादा मूल्यवान हैं माँ के दुख।मैंने अपनी आँखों से उन दुखों को देखा है,दुखों में उसे तिल-तिलकर गलते हुए देखा है।वे क...