(घायल बच्चे को ऑपरेशन थियेटर में ले जाते हुए)
चीन में आम आदमी आज जितना असुरक्षित है उतना पहले कभी नहीं था। आज देश में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी असुरक्षा के वातावरण में रहने के लिए अभिशप्त हैं। आज के सभी अखबारों में चीन में बच्चों के ऊपर कातिलाना हमले की खबरें छपी हैं। ये कातिलाना हमले पिछले दो महिनों से चुन-चुनकर बच्चों पर हो रहे हैं एक स्कूल में तो ये हमले ऐसे वक्त हुए जब वहां पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ था।
(मारे गए बच्चों के परिवारीजन)
ताजा वाकया चीन के शानंजी प्रान्त के नानज़िंग शहर का है। यहां एक किंडरगार्डन स्कूल में हमलावरों ने 7 बच्चों और 2 वयस्कों की घेरकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद देश का प्रशासन हरकत में आ गया है,स्कूलों के दरवाजे पर कैमरे लगा दिए गए हैं। सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
बाद में पता चला है कि जिस बिल्डिंग में स्कूल चल रहा था उस बिल्डिंग का मालिक अपनी बिल्डिंग की लीज खत्म होने पर घर वापस मांग रहा था,स्कूल प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं था ,इसके चलते मकान मालिक ने बच्चों की हत्या कर दी। पूरे चीन में बच्चों के स्कूलों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है। चीन में मार्च से क्रमशःहो रहे स्कूली बच्चों पर हमलों को चीन ब्लॉगरों की कड़ी निंदा का सामना करना पड़ रहा है। हजारों-लाखों ब्लॉगरों ने स्कूली बच्चों हुए हमलों के खिलाफ लिखा है। हम भी इस तरह के बहशी हमलों की निंदा करते हैं। साथ ही यहां हम चीन के चर्चित महान ब्लॉगर हन हन की टिप्पणी दे रहे हैं-
In little more than a month, there have been murder cases on five school campuses, two within one week, with the Taizhou incident on April 29 and the Weifang incident on April 30. I don’t want to investigate the social reasons for these incidents. I just want to tell everybody, right here, that when the story of a person breaking into a kindergarten to slash up 32 children can’t become news, you have all been slashed as well. Not even one paper can report on this, because a few hundred kilometers away a grand meeting is being held, and hundreds of millions of fireworks will be released, while at the same time, in your old hometown of Taizhou, they want to hold the International Tourism Festival, the trade fair, and the OCT opening ceremony—those “three blessed events.”
Maybe, in the eyes of all those old farts, you are killjoys, intent on spoiling the big party
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें