अमेरिका के नागरिकों को अपनी महानता का बोध अपने राष्ट्रीय ध्वज को देखकर होता है और यह ध्वज आज सारी दुनिया में अमेरिका की शान और वर्चस्व के प्रतीक के रुप में लहलहा रहा है।
राष्ट्रपति से लेकर साधारण नागरिक तक इस ध्वज को सभी सलाम करते हैं। इस अमेरिकी ध्वज को सबसे पहले बिस्टी रोज़ ने बनाया था। अब तक अमेरिकी झंड़े में कई परिवर्तन हुए हैं लेकिन मूल चिह्न ज्यों के त्यों बने हैं। यह झंड़ा अमेरिकी साम्राज्यवाद और औरत के महाख्यान को प्रतीकात्मक तौर पर अभिव्यंजित करता है। यह राष्ट्र और आधुनिक औरत के आख्यान को भी सामने लाता है।
बिस्टी रोज़ ने बड़ी ही खूबी के साथ अमेरिकी सामाजिक-राजनीतिक संरचनाओ को अस्त-व्यस्त किए बगैर औरत को अमेरिका का मुकुट बना दिया। इस महिला पर एक किताब आयी है,इसका बुक रिव्यू आज ‘न्यूयार्क टाइम्स’ ने छापा,इसमें विस्तार के साथ इस महान महिला के व्यक्तित्व पर रोशनी ड़ाली गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें