रविवार, 14 मार्च 2010

चीन के साइबर जासूसों के निशाने पर राष्ट्रपति हू जिन ताओ

चीन की भारत में जो लोग झूठी प्रशंसा करते हुए नहीं थकते वे जान लें कि चीन में सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। मैं गूगल के सर्च में गया और जानना चाहता था कि चीन के राष्ट्रपति हू जिन ताओ आखिर किस हाईस्कूल में पढ़े थे , गूगल वालों के सर्च में सूचना आई कि आप जिस शब्द को खोज रहे हैं वह कानूनन वैध नियमों,कानून और नीतियों की सूची में नहीं आता। किंतु चीन के ब्लॉगर जाल में हू जिन ताओ जिस हाईस्कूल में पढ़े थे उसके निम्न फोटो मिले हैं-

(हू जिन ताओ हाईस्कूल का दृश्य)
(हू जिन ताओ स्कूल में जहां बैठकर पढ़ते थे )
(अपनी कक्षा में दूसरी पंक्ति में दाँए से प्रथम हू जिन ताओ) 



  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मेरा बचपन- माँ के दुख और हम

         माँ के सुख से ज्यादा मूल्यवान हैं माँ के दुख।मैंने अपनी आँखों से उन दुखों को देखा है,दुखों में उसे तिल-तिलकर गलते हुए देखा है।वे क...