रविवार, 14 मार्च 2010

चीन के राष्ट्रपति हू जिन ताओ का ब्लॉग गायब




चीन में अभिव्यक्ति की आजादी के लिए किस तरह का कठिन संघर्ष चल रहा है इसे जानना हो तो जरा चीन के राष्ट्रपति हू जिन ताओ से पूछना चाहिए। ताओ के ब्लॉग को  कम्युनिस्टों की सेंसर मशीन ने बंद कर दिया है। उल्लेखनीय है चीन के राष्ट्रपति का एक ब्लॉग था जिस पर वे नियमित लिख रहे थे, लेकिन इधर लंबे समय से यह ब्लॉग ही गायब है। राष्ट्रपति के ब्लॉग के अचानक गायब हो जाने पर कम्युनिस्ट पार्टी के ऑनलाइन अखबार ‘पीपुल्स डेली’ ने लिखा है - “This item cannot be found, the author may have erased it.” सवाल उठता है कि आखिरकार राष्ट्रपति को जो लोग सेंसर कर रहे हैं वे कौन हैं ? क्या यह पर्याप्त प्रमाण नहीं है कि चीन में सेंसरशिप और आत्मसेंसरशिप है। दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि यह सब जानते हुए भी भारत में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा चीन के बारे में मिथ्या प्रचार किया जा रहा है। 







1 टिप्पणी:

विशिष्ट पोस्ट

मेरा बचपन- माँ के दुख और हम

         माँ के सुख से ज्यादा मूल्यवान हैं माँ के दुख।मैंने अपनी आँखों से उन दुखों को देखा है,दुखों में उसे तिल-तिलकर गलते हुए देखा है।वे क...