रविवार, 2 मई 2010

फिलीस्तीन में मई दिवस - गाजा की नाकेबंदी खत्म करो बेकारों को काम दो

( फिलीस्तीनियों का मई दिवस का जुलूस)                     
    मई दिवस के मौके पर फिलीस्तीनियों ने एक शानदार जुलूस इरेज सीमा के पास निकाला जिसमें तकरीबन दो हजार से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। यह खबर एएफपी समाचार एजेंसी ने दी है। प्रदर्शनकारी गाजा की इस्राइल द्वारा की गई नाकेबंदी खत्म करने की मांग कर रहे थे। वे यह भी मांग कर रहे थे कि विश्व जनमत इस्राइल पर दबाव डाले कि वह गाजा की नाकेबंदी खत्म करे। प्रदर्शनकारियों के हाथों में फिलीस्तीन का झंड़ा था और वे इरेज सीमा के पास जमा हुए थे। इसके अलावा फिलिस्तीन के विभिन्न इलाकों में सैंकड़ों रैलियां निकाली गयीं जिनमें हजारों नौजवानों ने भाग लिया ये लोग गाजा की नाकेबंदी हटाने और रोजगार की मांग कर रहे थे। हमास ने भी गाजा में प्रदर्शन किया और मिस्र से मांग की है कि वह समुद्री मार्ग को खोल दे। उल्लेखनीय है गाजा में 2007 में चुनाव जीतने के बाद हमास का शासन है।   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मेरा बचपन- माँ के दुख और हम

         माँ के सुख से ज्यादा मूल्यवान हैं माँ के दुख।मैंने अपनी आँखों से उन दुखों को देखा है,दुखों में उसे तिल-तिलकर गलते हुए देखा है।वे क...