रविवार, 21 फ़रवरी 2010

एक करोड़ ब्लॉग 110 मिनट बंद रहे



   
        तकनीकी खराबी के कारण एक करोड़ से ज्यादा ब्लॉग 110 मिनट तक बंद पड़े रहे।  इससे साढ़े पचास लाख पन्ने देखने से जो धंधा होता वह हो नहीं पाया। ‘ऑथेनटिक’ के संस्थापक और वर्ल्ड डॉट कॉम के मालिक मेट मुलीनवेग ने कहा है कि सरवर की समस्या के कारण ऑउटेग में दिक्कतों आने से यह गड़बड़ी हुई। अपने ब्लॉग पर उन्होंने लिखा कि अनियोजित और अवैध परिवर्तर्नों के कारण हमारे नेटवर्क में गड़बड़ी हुई है। ऐसी गड़बड़ी को पहले कभी महसूस नहीं किया गया। मेट ने कहा कि हम ऐसी व्यवस्था करने जा रहे हैं जिससे ऐसी गड़बड़ी दुबारा न हो। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मेरा बचपन- माँ के दुख और हम

         माँ के सुख से ज्यादा मूल्यवान हैं माँ के दुख।मैंने अपनी आँखों से उन दुखों को देखा है,दुखों में उसे तिल-तिलकर गलते हुए देखा है।वे क...