रविवार, 21 फ़रवरी 2010

गूगल में अब रीयलटाइम संप्रेषण


गूगल से खबर आई है कि अब इंटरनेट पर रीयलटाइम में संचार होगा। फिलहाल गूगल पर कोई भी संचार थोड़ा समय जरुर लेता है। गूगल रीडर में किसी भी सामग्री को प्रकाशित होने में थोड़ा समय लगता है। लेकिन नई तकनीकी तरक्की ने गूगल को रीयलटाइम प्रकाशन में पहला दर्जा दिला दिया है। अभी तक ब्लॉगर और रीडर स्लो स्पीड को झेल रहे थे लेकिन नए तकनीकी अपग्रेडेशन के कारण नेट की स्पीड में तेजी आएगी। उल्लेखनीय है गूगल रीडर में अगस्त 2009 से यह प्रयोग चल रहा था अब इस प्रयोग का लाभ सभी को मिलेगा। गूगल के इस कदम से PubSubHubbub को सीधे लाभ मिलेगा। गूगल के अपने ब्लॉग,फीडबर्नर आदि में रीयलटाइम में संचार कर पाएंगे।             

1 टिप्पणी:

विशिष्ट पोस्ट

मेरा बचपन- माँ के दुख और हम

         माँ के सुख से ज्यादा मूल्यवान हैं माँ के दुख।मैंने अपनी आँखों से उन दुखों को देखा है,दुखों में उसे तिल-तिलकर गलते हुए देखा है।वे क...