बुधवार, 6 अक्तूबर 2010

नागार्जुन जन्मशती पर विशेष- बूढ़े हैं ,बीमार हैं

शासक दल से साँठ-गाँठ है,बूढ़े हैं बीमार हैं
इनसे क्या उम्मीद,यहाँ तो सभी साठ के पार हैं
अजी आपने बुला लिया है,यों ते हम बेकार हैं
बकने की लत छूट चुकी है,बूढ़े हैं बीमार हैं
आपस में कुछ कह-सुन लेंगे,सभी साठ के पार हैं
हाकिम ही तो गुणी जनों के दिलवर हैं,आधार हैं।
    -नागार्जुन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विशिष्ट पोस्ट

मेरा बचपन- माँ के दुख और हम

         माँ के सुख से ज्यादा मूल्यवान हैं माँ के दुख।मैंने अपनी आँखों से उन दुखों को देखा है,दुखों में उसे तिल-तिलकर गलते हुए देखा है।वे क...